
इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या को लेकर भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
छात्रा ने घर में लगाई फांसी
ये मामला इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र का है। यहां रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने जांच में लिया मामला
इधर, पुलिस को मृतक छात्रा के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजन के बयान के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि छात्रा ने किन कारणों के चलते फांसी लगाई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार