
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर कुछ बदमाशों ने पुराने विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में व्यापारी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारी पर हमला करने वाले परदेशीपुरा इलाके के कुछ बदमाश थे, जिनके साथ व्यापारी का पुराना विवाद चल रहा था। जिसके चलते ट्रांसपोर्ट व्यापारी की हत्या कर दी गई।
व्यापारी काम के बाद घर लौट रहा था
एसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है, जब जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित खाचरोद ट्रांसपोर्ट के नाम से व्यवसाय करने वाले सचिन शर्मा पर परदेशीपुरा इलाके के रहने वाले आरोपी पंकज, मोहसिन और शाहरुख ने जानलेवा हमला कर दिया। जब सचिन व्यवसाय का काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान 5 बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
#इंदौर : जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर जानलेवा हमला, पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने मारा चाकू। #पुलिस कर रही मामले की जांच।#MPPolice #MPNews #PeoplesUpdate #Crime #Indore pic.twitter.com/JFzw3XzzTf
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 5, 2023
व्यापारी के भाई से भी हुआ था विवाद
मृतक के भाई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने परदेशीपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ आवेदन भी दिया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। मंगलवार को सुबह से ही सभी आरोपी व्यवसाई को मारने की फिराक में थे और 20 दिन पहले व्यवसाई के भाई से भी आरोपियों का विवाद हुआ था।