
इंदौर। स्नेह नगर के जिस मंदिर में बावड़ी धंसने से रामनवमी के दिन 36 लोगों की मौत हुई थी, वहां नगर निगम ने सोमवार सुबह ही कार्रवाई शुरू कर दी। नगर निगम और पुलिस का बड़ा अमला यहां पहुंचा और मंदिर के अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान हंगामा या उपद्रव नहीं हो, इसलिए भारी फोर्स लगाया गया है। पांच से अधिक पोकलेन और जेसीबी मंदिर का अवैध निर्माण गिरा रही हैं। नगर निगम उपायुक्त, एडीम और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए यहां जूनी इंदौर, भंवरकुंआ, रावजी बाजार सहित 4 थानों का फोर्स लगाया गया है।
हिंदू संगठनों का विरोध, पुलिस ने रोका
बता दें कि मंदिर के अवैध निर्माण की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों ने मंदिर का निर्माण ढहाने की कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, उन्हें यहां पहुंचने ही नहीं दिया गया। पुलिस ने इसके लिए पहले से बंदोबस्त कर रखा था। नगर निगम अमले ने बावड़ी के पास वाले मंदिर की मूर्तियों की पूजा-आरती करने के बाद उन्हें शिफ्ट कर दिया। इस बावड़ी के पास नया मंदिर बनाया गया था। प्रशासन अब उस मंदिर का अवैध निर्माण तोड़ रहा है।

मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया
सुबह पांच बजे से नगर निगम अमला यहां मौजूद है, लेकिन 8:30 बजे तक महज दो प्रतिमाएं ही हटा पाया था। अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की। peoplesupdate.com रिपोर्टर ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया, जिसके बाद मीडिया को कवरेज करने की इजाजत दी। यहां पांच पोकलेन मशीनें हैं, लेकिन मंदिर में स्थापति प्रतिमाएं हटाने का काम बेहद धीमी रफ्तार से हो रहा है। तीन घंटे में प्रशासन सिर्फ दो प्रतिमाएं ही हटा पाया। बावड़ी के आसपास से टिन शेड ही हटाए जा सके हैं।
#इंदौर : #बावड़ी_हादसे पर प्रशासन का बड़ा एक्शन। स्नेह नगर के श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण तोड़ने की कारवाई शुरू। #रामनवमी के दिन के हादसे में 36 लोगों की हुई थी मौत।#MPnews #Indore #Mandirhadsa #RamnavmiHadsa #IndoreTemple #IndoreTempleCollapse #महादेव_मंदिर… pic.twitter.com/ACwzOT6jLR
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 3, 2023
कमलनाथ ने दिया था अल्टीमेटम

बता दें कि हादसे के दो दिन बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी, जिसमें रहवासियों ने मंदिर में अवैध निर्माण के आरोप लगाए थे। इनका कहना था कि भाजपा सांसद के संरक्षण में यह अवैध निर्माण किया गया है। इस पर कमलनाथ ने सात दिनों के अंदर अवैध निर्माण तुड़वाने की बात कही थी। नाथ ने चेतावनी दी थी कि यदि अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो वह कोर्ट जाएंगे।
लालवानी ने कल दी थी सफाई
उधर, अवैध निर्माण को संरक्षण देने के आरोपों पर रविवार को भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने सफाई दी। उन्होंने कहा था कि बावड़ी में स्लैब का निर्माण जब हुआ था तब तो वह राजनीति में भी नहीं थे। संरक्षण देने का सवाल ही नहीं उठता। लालवानी ने इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किए जाने की अपील की थी। विस्तृत खबर
एक साथ चार जगह कार्रवाई
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कलेक्टरों को खतरनाक बावड़ी, कुओं और खुले बोरवेल पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके बाद इंदौर में सुबह से ही चार जगह कार्रवाई शुरू हुई हैं। स्नेह नगर के मंदिर के साथ, ढक्कन वाला कुआं, सुखलिया और गाड़राखेड़ी में भी ऐसी ही कार्रवाई चल रही है।
संबंधित खबर इंदौर बावड़ी हादसा : भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात