इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में सड़कों पर उतरीं महिलाएं, शराब दुकान का विरोध; वाहनों में की तोड़फोड़, देखें Video

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में जूना सोमवारिया चौराहे पर खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। नाराज लोगों ने धरना देकर दिया। शराब कंपनी के वाहन में महिलाओं ने जमकर तोड़फोड़ की। लोगों का कहना है कि रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।

क्या है मामला ?

शहर में 1 अप्रैल से शराब के नए ठेके खुलने वाले हैं, ऐसे में नए शराब ठेकेदार द्वारा नई जगह शराब दुकानें शिफ्ट की जा रही हैं। जिसके चलते विरोध की स्थिति निर्मित हो रही है। आज फिर वार्ड क्रमांक 12 में जूना सोमवारिया चौराहे पर खुलने वाली नई शराब दुकान के विरोध में क्षेत्रीय रहवासी लामबंद होकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने चौराहे पर धरना देकर प्रदर्शन किया। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी।

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

प्रदर्शन के दौरान नाराज महिलाओं ने शराब दुकान के लिए सामान लेकर पहुंचे वाहन में जमकर तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी के कांच फोड़ दिए। सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार अनिल मोरे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button