
देवी मां की हर प्रतिमा में एक अलग ही तेज होता है। मां की हर प्रतिमा लोगों को खूब आकर्षित करती है कभी करुणा रूप में, तो कभी रौद्र रूप में पर नरसिंहपुर के ग्राम बरहटा में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा ऐसी है, जिसे देखकर वहां हर कोई ठहर जाता है। मां की इस जीवंत प्रतिमा की पूरे देश में चर्चा हो रही है।
जानें किसने बनाई है ये मूर्ति
प्रसन्न मुद्रा में विराजी मां दुर्गा की इस प्रतिमा को बरहटा के गुप्ता मोहल्ला में स्थापित किया गया है। बरहटा ग्रामवासियों ने बताया कि प्रतिमा को छिंदवाड़ा से लाया गया है। छिंदवाड़ा जिले के कस्बे सिगौंडी से मूर्तिकार पवन प्रजापति ने इसे बनाया है। मां के इस अद्भुत दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग यहां आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर मां दुर्गा की इस जीवंत प्रतिमा के फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं। लोग मूर्तिकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग समिति से संपर्क कर अगले वर्ष ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना कराने की बात कर रहे हैं।