
उज्जैन। विनोद मिल के श्रमिकों का बकाया भुगतान मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। परिसमापक कार्यालय द्वारा रद्द 12वीं सूची जारी कर दी गई, जिसमें 471 श्रमिकों के नाम शामिल है। जिनको 11 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है।
11 करोड़ से अधिक का होना है भुगतान
कभी शहर की शान समझे जाने वाले विनोद मिल को बंद हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है। जिसमें काम करने वाले 4300 से अधिक श्रमिक अपना बकाया भुगतान लेने के लिए सालों से संघर्ष कर रहे थे, जिनमें से अधिकांश श्रमिकों की मौत हो चुकी है। उज्जैन मिल मजदूर संघ के प्रयासों से श्रमिकों को उनका बकाया भुगतान मिल रहा है। बुधवार को परिसमापक कार्यालय द्वारा 12वीं सूची जारी कर दी गई, जिसमें 471 मृतक एवं जीवित श्रमिकों के नाम शामिल है, जिन्हें 11 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जाना है।
कार्यालय में 12वीं सूची चस्पा की गई
कोयला फाटक स्थित श्रम शिविर कार्यालय में 12वीं सूची चस्पा कर दी गई । इसमें अपना नाम देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रमिक कार्यालय पहुंचे। उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह भदोरिया ने बताया कि अभी तक 2216 जीवित एवं मृतक श्रमिकों को 51 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान किया जा चुका है।
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने शटर पर फेंके पत्थर, चलाएं हथौड़े; देखें VIDEO