इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : नाम बदलकर हिंदू युवती से की दोस्ती, हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा; युवक-युवती को किया पुलिस के हवाले

उज्जैन। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़ा, जिसने नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती कर ली। कार्यकर्ताओं ने युवक की पिटाई करने के बाद उसे और युवती को माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यह घटना शुक्रवार शाम को कोठी रोड स्थित विक्रम कीर्ति मंदिर उद्यान में हुई। जहां एक युवक एक युवती के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था। तभी खबर मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवक से पूछताछ की। इस दौरान युवक ने अपना नाम राहुल बताया, लेकिन जेब से निकले आधार कार्ड मैं उसका नाम आमिर खान लिखा हुआ है।

कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा

इसका पता चलते ही कार्यकर्ताओं ने युवक की जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे और युवती को माधव नगर पुलिस के हवाले कर दिया। एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई ह। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट- संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button