
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। चार्ज संभालने के बाद अधिकारियों के साथ शहर की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहाकि गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि बदलते हुए सामाजिक परिवर्तनों के अनुरूप पुलिस भी अपने आपको ढालती रहती है। हाल ही में नई-नई चुनौतियां आई हैं। उसके अनुरूप ही पुलिस अपने आपको ढालती आई है और ढालती रहेगी। सामान्य तौर पर जो शासन की मंशा रहती है कि पुलिस अपराधियों के प्रति बेहद सख्त हो और आम व्यक्ति के प्रति संवेदनशील हो। पुलिस इस संवेदनशीलता के साथ लगातार काम करती रहेगी।
#भोपाल : #नवागत पुलिस कमिश्नर #हरिनारायण_चारी_मिश्र ने #पुलिस_कमिश्नर कार्यालय में पदभार ग्रहण किया।@DGP_MP @MPPoliceDeptt @hariips @CP_INDORE#MPnews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/h3FFW35bct
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
हरिनारायणचारी मिश्र ने आगे कहा कि अपराध के बदलते कलेवरों के साथ-साथ पुलिस मजबूती से लड़ेगी। बेहतर उन्मूलन के लिए जो भी संभव प्रयास है पुलिस द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही आम जनता से सीधा संवाद, मुख्य तौर पर महिला अपराधों के प्रति बेहतर संवेदनशीलता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, सख्त कदम उठाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी।
नई तकनीक से अपराधों पर नियंत्रण रखा जाएगा
नए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि नई तकनीक से अपराधों पर नियंत्रण रखा जाएगा। इसके साथ ही समाज को पुलिस के साथ जोड़कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करेंगे। वहीं, उन्होंने इंदौर की तर्ज पर वरिष्ठ जनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की भी बात कही है।
कौन हैं हरिनारायणचारी मिश्र ?
हरिनारायणचारी मिश्र 2003 बैच के IPS अफसर हैं। वह इंदौर पुलिस कमिश्नर रहे हैं। इससे पहले ग्वालियर, जबलपुर, बालाघाट और खंडवा में SP रह चुके हैं। इंदौर ASP, महू SDOP और राज्यपाल के ADC भी रहे हैं। हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर DIG रहते हुए भू-माफिया और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के मकान तोड़ने का बड़ा कदम उठाया था। इससे इंदौर के कई भू-माफिया नदारद हो गए और कई गुंडों के मकान ध्वस्त हो गए।
ये भी पढ़ें- 12 IPS अफसरों के तबादले: मकरंद देउस्कर को इंदौर भेजा, हरिनारायणचारी मिश्र होंगे भोपाल के पुलिस कमिश्नर