
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शहर के तुकोगंज इलाके में दाल मिल के मालिक के यहां रविवार देर रात करीब 3 बजे चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त चोरों वारदात को अंजाम दिया उस वक्त केवल बंगले के बाहर गार्ड था बंगले में कोई भी नहीं था। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह तुकोगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने कोशिश की तो घर में लगा हुआ डीवीआर गायब था। वहीं, पुलिस द्वारा इलाके में अन्य छानबीन भी की जा रही है।
#इंदौर : तुकोगंज इलाके में दाल मिल के मालिक के यहां #चोरों ने बोला धावा, गार्ड को बनाया बंधक। #पुलिस कर रही मामले की जांच।@MPPoliceDeptt @DGP_MP #Tukoganj #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BlwRJi1PUk
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2023
लाखों के जेवर और नकदी लेकर भागे चोर
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, घटना प्रिंसेस पार्क में बने आदर्श बंगले की है। जहां पर रात करीब 3 बजे दाल मिल व्यापारी राम अवतार जाजू के बंगले पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बंगले के बाहर निगरानी कर रहे चौकीदार मांगीलाल के हाथ पैर बांधे और उसके बाद बदमाश घर में दाखिल हुए फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी राम अवतार अपनी पत्नी के साथ शहर से बाहर जलगांव गए हुए थे। सोमवार सुबह पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चौकीदार ने बताया कि उसे बदमाशों ने रस्सी से बांधा था और उसके बाद वह घर में रखे लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। घर में लगा हुआ डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए।
चौकीदार के बयानों के आधार पर जांच शुरू
पूरी घटना के चश्मदीद चौकीदार मांगीलाल को पुलिस मेडिकल करवाने के बाद थाने लेकर आई है। जहां उससे लगातार बयान लिए जा रहे हैं। बदमाश किस तरफ से आए थे और किस तरफ भागे, उनकी गाड़ी कैसी थी, उनका हुलिया क्या था, इन सभी बातों पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बुलाए स्निफर डॉग
घटना के बाद एफएसएल के अधिकारी और स्निफर डॉग भी मौके पर पहुंचे। चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद जिस मार्ग से वह भागे थे, उसकी स्निफर डॉग की मदद से तलाशी ली जा रही है। इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
(इनपुट – हेमंत नागले)