
भोपाल । रंगपंचमी पर हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग के लेबर रूम में जूनियर डॉक्टरों द्वारा होली खेलने और प्रसव के लिए आई महिला का वीडियो शूट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन ने तीन जूनियर डॉक्टरों को छह माह के लिए सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट सुलतानिया अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। लेबर रूम में प्रसव की तैयारी चल रही थी। इस बीच लेबर रूम में मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने रंग-गुलाल से होली खेलना शुरू कर दिया। इसमें नर्सिंग स्टाफ भी शामिल था। इस दौरान जूडा ने आपस में फोटो खींचे और वीडियो भी बनाया। वीडियो में लेबर रूम का दृश्य भी शूट हो गया। बाद में इस वीडियो और फोटो को कॉलेज के कई वॉट्सऐप ग्रुप में डाल दिया गया और इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया गया।
महिला की गोपनीयता हुई भंग, संक्रमण का भी खतरा
प्रबंधन का कहना है कि इससे गर्भवती महिला की गोपनीयता भंग हुई है। प्रबंधन का यह भी कहना है कि लेबर रूम में रंग या गुलाल का इस्तेमाल संक्रमण हो सकता था, इससे मरीजों को समस्या हो सकती थी। इसलिए इस पूरे कृत्य को गंभीर लापरवाही माना गया है।
इनका कहना
मामला जैसे ही मेरे संज्ञान में आया, हमने तत्काल एक्शन लेते हुए तीन जूडा को सस्पेंड कर दिया है। नर्सिंग स्टाफ पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. आशीष गोहिया, अधीक्षक हमीदिया