
सागर। मध्य प्रदेश हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा रोड पर एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। रविवार सुबह हुए हादसे में कार सवार परिवार को घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
ट्रक गहरे नाले में घुसा, कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पंप के सामने मोड़ पर हुआ। मकरोनिया अकुंर कॉलोनी के रहने वाले प्रेमचन्द्र जैन का परिवार हादसे का शिकार हो गया। रविवार सुबह जैन परिवार अपनी कार से कुंडलपुर जा रहा था, तभी चौधरी पंप के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक गहरे नाले में जा घुसा। जबकि, ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार 5 पुरुष, महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला
हादसे के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना डायल 100 को भी दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। वहीं ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रहा। कुछ देर बाद जेसीबी को मौके पर बुलाकर कार की बॉडी को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने घायलों को डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस समेत अन्य वाहनों से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में दिनदहाड़े होटल के सामने से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुए चोर; फरियादी ने चोरों पर घोषित किया इनाम