जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : स्कूटी सवार शिक्षिका के सिर पर चढ़ा तेज रफ्तार ट्रक, मौत

सिहोरा, जबलपुर। नेशनल हाईवे 30 मनसकरा पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी से स्कूल जा रही शिक्षिका को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे बैठी शिक्षिका उछलकर सड़क पर जा गिरी और ट्रक उनके सिर को कुचलता हुआ गुजर गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सिहोरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे में स्कूटी चला रही अतिथि शिक्षक को भी मामूली चोटें आई हैं।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 11 कन्या शाला के पास निवासी शुलभा बागरी (51) शासकीय प्राथमिक शाला बरखेड़ा में अपनी साथी अतिथि शिक्षिका स्नेह लता यादव (21) के साथ स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसजी 9034 से 11 बजे के लगभग स्कूल जा रही थीं। वह जैसे ही नेशनल हाईवे 30 मनसकरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी अचनाक कटनी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी जीए 0235 ने स्कूटी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

सिर को कुचलता हुआ निकल गया ट्रक

स्कूटी को टक्कर लगते ही पीछे बैठी शिक्षिका शुलभा बागरी हवा में उछल गई। सड़क पर गिरते ही तेज रफ्तार ट्रक उनके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई की एंबुलेंस 1033 से शिक्षिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भिजवाया गया।

पुलिस ने ट्रक को जब्त किया, चालक फरार

पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए ट्रक को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। लेकिन, मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक का चालक फरार हो गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button