
कर्नाटक (बेलगावी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार कर्नाटक के बेलगावी में जनसभा को संबोधित किया। यहां वे कांग्रेस पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया है। खड़गे सिर्फ नाम के कांग्रेस अध्यक्ष हैं, सबको पता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।
बेलगावी की सभा के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अधिवेशन के दूसरे दिन की उस तस्वीर का जिक्र किया, जिसमें सोनिया गांधी को छाता लगाया गया एवं मल्लिकार्जुन खड़गे धूप में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
धूप में छतरी का सौभाग्य नसीब नहीं हुआ : पीएम
बेलगावी की सभा में पीएम मोदी ने कहा – मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी का बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था, वो सबसे सीनियर नेता हैं। वहां धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य उनको नसीब नहीं हुआ। बल्कि, छाता किसी और के लिए लगा था। ये देख कर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। परिवारवाद के इसी शिकंजे में देश की कई पार्टियां जकड़ी हुई हैं। कर्नाटक के नेताओं का कांग्रेस अपमान करती है।
#WATCH | Karnataka: Mallikarjun Kharge has served the public in whatever way possible…I was disheartened to see how the most senior leader, the president of Congress has been disrespected by them…The world knows who has the remote control: PM Narendra Modi in Belagavi pic.twitter.com/Du4ytHf57X
— ANI (@ANI) February 27, 2023
पीएम बोले- देश कह रहा कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’
पीएम मोदी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस के लोग सोचते हैं कि जब तक मोदी जिंदा है, तब तक उनकी दाल नहीं गलने वाली। इसलिए सभी बोल रहे हैं कि ‘मरजा मोदी’, ‘मरजा मोदी’। कुछ लोग कब्र खोदने में लग गए हैं, कह रहे हैं ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। मगर देश कह रहा है कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’।
किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ डाले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बेलगावी से पीएम किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त को सोमवार को जारी किए जाने की घोषणा करते हुए देश-प्रदेश के किसानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश में बदलाव आया है और देश हर वंचित को विकास में वरीयता देने का काम किया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किश्त भेजी गई है। सिफ एक ही क्लिक पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खाते में 16 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं।
पीएम ने दी 2700 करोड़ से अधिक की सौगात
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार 8 करोड़ से अधिक किसानों को साल में 6 हजार रुपए की सहायता प्रदान करती है। यह सहायता उन्हें 2000-2000 रुपए की तीन किश्तों में दी जाती है। प्रधानमंत्री ने 13वीं किश्त की राशि जारी किए जाने के बाद कहा, मैं कर्नाटक सहित पूरे देश के किसान साथियों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने बेलगावी में एक विशाल रोड शो में उनके मोटर काफिले के लंबे मार्ग के दोनों ओर खड़े जन समुदाय के स्वागत का अभिवादन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया और 2700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने किया शिवमोगा में हवाई अड्डे का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने शिवमोगा में हवाई अड्डे का उद्घाटन और कुछ अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि बेलगावी की धरती पर आना किसी तीर्थ यात्रा से कम नहीं है। यह कित्तूर की रानी चेन्नमा और क्रांतिवीर संगोल्ली रायण्णा की भूमि है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक और देश के विकास के लिए अपनी सरकार के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि सबके प्रयास से ही हम देश का विकास कर सकते हैं।