
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार देर रात एमआइजी थाना क्षेत्र में अनूप टॉकीज के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, किसी भी तरह के कोई जनहानि नहीं हुई है।
#इंदौर : एमआइजी थाना क्षेत्र में अनूप टॉकीज के पास एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण #आग। इलाके में अफरा-तफरी मची। कोई जनहानि नहीं हुई।#Fire #Shop #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nDBGDF3KkL
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 23, 2023
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। आग इतनी भीषण थी कि इलाके में रहवासी अपने घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि दुकान में कुछ सामान ऐसा रखा था जो तुरंत आग पकड़ने वाला था, इसलिए कुछ सामानों में विस्फोट भी हो रहा था। जिस वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था।
ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार; 20 लाख के जेवरात जब्त