
एंटरटेनमेंट डेस्क। फैंस के लिए खुशखबरी है कि ‘हेरा फेरी’ के तीसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है। फैंस इसका कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। साल 2001 में रिलीज हुई ‘हेरा फेरी’ फिल्म से बाबू राव, राजू और श्याम ने फैंस को अपनी कॉमेडी से इस कदर गुदगुदाया था कि आज भी फैंस इस फिल्म को देखते हैं तो अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए 23 साल हो चुके हैं। वहीं इसका दूसरा पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ भी आया और लोगों को फिर से हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया।
अब इस फिल्म की स्टारकास्ट पर असमंजस खत्म हो गया है। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। स्टूडियो फिरोज नाडियाडवाला का है जो फिल्म के डायरेक्टर हैं।
सेट से सामने आई पहली तस्वीर
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील स्टारर आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी के तीसरे पार्ट की शूटिंग मंगलवार यानी 21 फरवरी को शुरू हुई थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर शूटिंग सेट की पहली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की झलक नजर आ रही है। तस्वीर में प्रोड्यूसर फिरोज अपनी बाईं ओर टीम को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म 2015 में ‘वेलकम बैक’ थी।
तीनों को अपने-अपने अंदाज में आए नजर
खबरों के मुताबिक, ये तस्वीर मुंबई के एंपायर स्टूडियो की है। तस्वीर में अक्षय कुमार अपने राजू लुक में कूल में नजर आ रहे हैं। अक्षय ने लाल रंग की पैंट पर प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई है। परेश रावल का बाबूराव वाला गेटअप भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं सुनील शेट्टी भी श्याम के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। तीनों को अपने-अपने अंदाज में देख फैंस खुशी से झूम रहे हैं। इसी के साथ एक बार फिर हेरा फेरी-3 में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी स्क्रीन पर दिखेगी।

डायरेक्टर ने सुलझाया अक्षय कुमार का मुद्दा
इससे पहले जब अक्षय ने खुलासा किया था कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, तो फैंस निराश हो गए थे और कार्तिक आर्यन को फिल्म में लेने की जगह से भी खफा थे, लेकिन निर्माता नाडियाडवाला और अक्षय ने अपने मुद्दों को सुलझा लिया और फिल्म अब पहले वाले कलाकारों के साथ ही ट्रैक पर वापस आ गई है।
फिल्म की रिलीज की डेट तय नहीं
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हाउसफुल 4 के निर्देशक फरहाद सामजी हेरा फेरी 3 का निर्देशन कर रहे हैं। राजू, श्याम और बाबूराव की ये तीसरी कहानी अगले साल रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक कोई तारीख सामने नहीं आई हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किए मीम्स
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार की वापसी की खबर सुनकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर हेरा फेरी थ्री ट्रेंड कर रहा है।
Finally #HeraPheri3 😍🔥 pic.twitter.com/48eEOUktJw
— Atul Singh Shanu 🔥 (@Mafiya_Singh1) February 22, 2023