
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दुबई से आई फ्लाइट में ब्रिटिश नागरिक जेम्स इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे, जहां इमीग्रेशन पर उन्हें अपना वीजा दिखाने के बाद टीम द्वारा अमान्य कर दिया गया। दरअसल, शनिवार को एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 904 5:40 पर इंदौर एयरपोर्ट पर आई थी। जहां पर जेम्स माइकल ग्रिफिन के पास ई-वीजा होने के कारण उनको इंदौर एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई।
दो दिन इंदौर में रुका यात्री
जेम्स के पास ई-वीजा था, जिसकी पात्रता इंदौर एयरपोर्ट पर नहीं है। बता दें कि दो दिन तक यात्री इंदौर में ही रुका, जिसके बाद सोमवार शाम 7 बजे उसे फिर से दुबई फ्लाइट से रवाना कर दिया गया।
इंदौर एयरपोर्ट पर ई-वीजा की सुविधा नहीं
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि ई-वीजा की सुविधा इंदौर इमीग्रेशन में नहीं है। जिसके कारण यात्री को इंदौर एयरपोर्ट पर रोका गया था। इससे पहले 9 अप्रैल 2022 को इंदौर में आए ब्रिटिश नागरिक डॉक्टर मार्कस हाफ केन को भी ई-वीजा के कारण इंदौर एयरपोर्ट पर रोका गया था। लेकिन, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा गृह मंत्रालय से विशेष अनुमति के बाद डॉक्टर मार्कस को इंदौर एयरपोर्ट से बाहर आने दिया गया था।
(इनपुट – हेमंत नागले)