
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने एक आरटीआई कार्यकर्ता को स्कूल संचालक को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरटीआई कार्यकर्ता पर 4 महीने पहले भी बाणगंगा इलाके में एक केस दर्ज किया गया था। जिसमें वह स्कूल संचालक को लगातार धमका रहा था। कुछ समय पहले एमजी रोड थाना क्षेत्र में भी आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है और उसमें आरोपी को रासुका लगाकर जेल भेजा जा चुका है।
ये भी पढ़ें- महू-नीमच हाईवे पर हादसा : ट्रक और बस की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत; 17 घायल
जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी संजय शुक्ला के अनुसार, स्कूल संचालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2022 में आरटीआई कार्यकर्ता संजय मिश्रा के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा भी केस दर्ज कराया गया था। जिसमें आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा शिक्षा विभाग में अलग-अलग आरटीआई दायर कर हमेशा से विभाग को परेशान किया जा रहा था। पूर्व कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए संजय मिश्रा के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत मिलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।