
हेमन्त नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में अनुभूति विजन सेवा संस्थान में 16 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद मानसिक रूप से अस्वस्थ बालिका के 6 माह के गर्भ को हटाने के लिए परिवार द्वारा आज हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई जाएगी। इंदौर हाईकोर्ट के समक्ष याचिका में मासूम के गर्भपात के लिए परिवार द्वारा याचिका लगाई जाएगी।
हाईकोर्ट एडवोकेट अभिजीत पांडे के अनुसार, गुरुवार को विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 74 स्थित अनुभूति विजन सेवा संस्था में मानसिक दिव्यांग और मुख्य बालिका को 6 माह के गर्भ होने की बात कही है। वहीं, पुलिस ने भी मेडिकल रिपोर्ट में 6 माह के गर्भ होने की बात कही है। इस मामले में इंदौर कलेक्टर द्वारा बाल विकास वह सामाजिक न्याय सहित एक जांच कमेटी भी गठित की गई थी। जिसकी रिपोर्ट जल्द आना बाकी है वही हाई कोर्ट द्वारा अब इस मानसिक दिव्यांग बालिका के गर्भपात के लिए याचिका लगाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- इंदौर की संस्था में 2 साल पहले भी नाबालिग के साथ हो चुका है रेप, आरोपी ने गिरवा दिया था डेढ़ माह का गर्भ
जांच कमेटी के सामने पीड़िता ने रखी बात
शनिवार को जांच के दौरान पता चला कि संस्था में काम करने वाला संदीप नाम के युवक ने 2021 में वहीं रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। हालांकि, तब मामले को दबा दिया गया। शनिवार को इसका खुलासा तब हुआ, जब जांच कमेटी के लोगों के बीच उस पीड़िता ने अपनी बात रखी। हालांकि, कमेटी ने इस पूरे मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की है।
मां ने बताई दो साल पहले की घटना
पूरी घटना को लेकर उस पीड़िता की मां ने मीडिया से भी चर्चा की। peoplesupdate.com के पास यह वीडियो उपलब्ध है। पीड़िता की मां ने बताया कि तब हमें संस्था से फोन आया था। हम बच्ची से मिलने 74 नंबर स्कीम स्थित संस्थान पहुंचे, जहां हमें बड़ी मैडम के आने पर ही बेटी से मिलाने की बात कही गई। संस्था की किसी मैडम ने कहा कि तुम्हारी बेटी का पेट फूल रहा है। उन्होंने कहा- मैं जहां बोलती हूं, उस डॉक्टर को बेटी को दिखा देना। उन्होंने कहा कि बेटी को देखने पर लग रहा था कि उसे बोतलें (ग्लूकोज) चढ़ाई गई हैं।उसका हाथ भी सूजा हुआ था।
मानसिक अस्वस्थ बच्ची का मेडिकल कराया
इधर, 9 फरवरी 2023 की घटना में विजय नगर पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्ची का मेडिकल करा दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में उसके 6 माह की गर्भवती होने पुष्टि हुई है। पुलिस अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि 6 माह पूर्व वह कहां रही थी। इसी बिंदु के बाद आरोपी चिह्नित हो सकेगा।