भोपालमध्य प्रदेश

NHM पेपर लीक के विरोध में NSUI का अनोखा प्रदर्शन; सरकार और स्वास्थ्य मंत्री की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

भोपाल। नेशनल हेल्थ मिशन ( NHM) की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को एनएसयूआई (NSUI) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बुधवार को एनएसयूआई की मेडिकल विंग ने राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस मौके पर NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली से प्रदेश के युवा त्रस्त हैं। मंत्रियों और माफियाओं का गठजोड़ युवाओं का भविष्य चौपट करने पर तुला है। उन्होंने कहा कि हमने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी समेत पूरी कैबिनेट की सद्बुद्धि के लिए सद्बुद्धि हवन किया और भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की है। परमार ने कहा कि शिवराज सरकार के सभी मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है।

प्रदेश में खुलेआम मची है लूट

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवराज सरकार आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। चाहे शिक्षक भर्ती की बात करें या पुलिस आरक्षक, कृषि विकास अधिकारी भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती सभी में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार कर सत्ताधारी दल के नेताओं को उपकृत किया। अब नर्सिंग एग्जाम में भी पेपर आउट हो गए। प्रदेश में खुलेआम लूट मची है।

रिजल्ट के इंतजार में लगाने पड़ रहे चक्कर

कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले तो कई सालों तक भर्ती परीक्षाएं नहीं होती हैं और अगर परीक्षाएं हो जाती हैं तो सालों तक रिजल्ट के इंतजार में चक्कर लगाने पड़ते हैं। कभी परीक्षाओं का रिजल्ट लीक हो जाता है तो कभी पेपर ही लिक हो जाता है। इसके कारण प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ता है। एनएसयूआई ने मांग की कि नर्सिंग परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे हजारों छात्र छात्राओं को आवागमन का भत्ता दिया जाए और उनकी परीक्षा जल्द कराई जाएं।

पिछले साल के रिजल्ट भी नहीं आए

एनएसयूआई नेता अक्षय तोमर ने कहा कि नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के पदों पर पिछले साल 3 और 4 अगस्त को भर्ती परीक्षा करवाई गई थीं। अब तक इनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। 7 फरवरी 2022 को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा आयोजित होने से पहले ही पर्चा आउट हो गया यह सरकार की नाकामी नहीं, बल्कि माफियाओं से मिलीभगत का नतीजा है।

यह भी पढ़ें भोपाल में 62 लाख का लोन फ्रॉड पकड़ा; सिंडीकेट और यूको बैंक के मैनेजरों के साथ कुल 9 लोग गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button