
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गांधी नगर थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। सुसाइड का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ड्राइवर जलता दिखाई दे रहा है और आसपास के लोग उस पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। गंभीर हालत में ड्राइवर को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
#इंदौर : गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को #आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।#Crime @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CRajPguRtU
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 8, 2023
मृतक की हुई पहचान
दरअसल, मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले दिनों ड्राइवर का काम करने वाले युवक हरीश उर्फ हर्ष ने गांधी नगर पंचायत क्षेत्र चौराहे पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पानी डालकर आग बुझाई गई और एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हरीश ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।