
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां घर में शादी की खुशियां अचानक से मातम में बदल गईं। आजाद नगर थाना अंतर्गत सिटी बस ने युवती को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसे हुआ हादसा ?
परिजनों ने बताया कि अंजलि पुत्री बलवंत सिंह राजपूत (24 वर्षीय) निवासी पवनपुरी कॉलोनी दोपहर में स्कूटी से मार्केट जा रही थी। तभी अचानक मूसाखैड़ी चौराहे पर सवारी को बैठाने के चक्कर में सिटी बस ड्राइवर ने गाड़ी दबाई, जिसकी चपेट में युवती आ गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, सिर और सीने में आई गंभीर चोट के कारण इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
घर पर अकेली कमाने वाली थी युवती
परिजनों ने बताया कि 17 फरवरी को अंजलि की शादी होने वाली थी। लगभग शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और कुछ चल रही थीं। शादी के कार्ड भीं रिश्तेदारों में बंट चुके थे। जिस घर से अंजलि की कुछ दिन बाद डोली उठने वाली थी आज उसकी अर्थी उठाकर ले जाना पड़ा। बता दें कि घर में अकेली कमाने वाली थी अंजलि। अंजलि के पिता कैंसर से पीड़ित, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।