राष्ट्रीयव्यापार जगत

Budget 2023 : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सरकार का फोकस, रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिंटिंग जैसे कोर्स पाठ्यक्रम में शामिल होंगे

नई दिल्ली। बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए 3 नए सेंटर खोलने जा रही है। इसके अलावा 5 जी के लिए देश में 100 प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी।
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि युवाओं के सशक्त करने के लिए हमने कौशल वर्धन पर केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार की है। रोजगार सृजन के लिए आर्थिक नीतियों पर काम किया है।

तीन साल में लाखों युवाओं को रोजगार

वित्त मंत्री ने कहा- पीएम कौशल विकास योजना अगले तीन वर्षों में लाखों युवाओं को रोजगार देगी। यह पीएम कौशल विकास नीति 4.0 होगी। इसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मैकाटोनिक्स, थ्रीडी प्रिटंग जैसे नए पाठ्यक्रमों को शामिल करेगी। इसके लिए अलग अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे। कौशल विकास के लिए डिजिटल तंत्र का और विस्तार किया जाएगा। तीन लाख विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम शुरू की जाएगी।

पर्यटकों की सुरक्षा पर फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष फोकस होगा। उनकी सुरक्षा के मानक एक ऐप पर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक गंतव्य को एक पैकेज के रूप में रखा जाएगा। विदेशी और घरेलू पर्यटकों पर फोकस होगा। ‘देखो अपना देश’ पहल का उद्देश्य हासिल करने उद्यमिता विकास और कौशल विकास के बीच समन्वय स्थापित होगा। थीम आधारित स्वदेश दर्शन योजना शुरू की गई थी। सीमावर्ती गांवों में पर्यटन का विकास किया जाएगा। यूनिटी मॉल के तहत राज्यों को एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने अपनी राजधानी या पर्यटन केंद्र में एक मॉल तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। वित्तीय क्षेत्र में किए गए सुधार कार्यों में प्रतिभागिता सुगम हुई है। एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को नवीकृत करने का प्रस्ताव दिया था। कॉर्पस में 9 हजार करोड़ जोड़कर इस योजना को 1 अप्रैल 2023 से शुरू किया जाएगा। इस बार ऋण की लागत में एक प्रतिशत की कमी आएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button