
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने और शहर को आग लगाने की धमकी देने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर हो या मध्य प्रदेश हो यहां शिवराज सिंह की सरकार है। यहां कानून का राज है। आग लगाने वाली मानसिकता को हम तहस-नहस कर देंगे कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा। इनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बन जाएगी।
मध्यप्रदेश में कानून का राज है। आग लगाने की मानसिकता वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि नजीर बन जाएगी। pic.twitter.com/ehHK5IRby9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 30, 2023
बता दें कि 25 दिसंबर को शाहरुख खान की पठान मूवी की रिलीज के दिन हिंदूवादी संगठनों ने इंदौर में फिल्म का विरोध किया था। आरोप है कि इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद पर भी विवादित नारेबाजी की। इसी को लेकर मुस्लिम वर्ग के तमाम लोगों ने सड़कों पर इकट्ठा होकर विरोध जताया और थाने का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ मुस्लिम युवाओं ने सर तन से जुदा जैसे नारे लगाए।
ये भी पढ़ें- इंदौर को आग लगा देंगे… भीड़ को भड़काने वाले युवकों पर FIR, तलाश में ताबड़तोड़ दबिश
राहुल गांधी बताएं कहां से भारत टूटा दिखा ?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए। 370 हटाने के बाद जिस शांति के साथ में राहुल गांधी झंडा फहरा रहे हैं। जब दिल्ली में उनकी सरकार थी तब हमारे नेता मुरली मनोहर जोशी लाल चौक पर झंडा फहराने गए थे तो रॉकेट लांचर छोड़े जा रहे थे और झंडा फहराने नहीं दे रहे थे। राहुल गांधी जिस यात्रा (भारत जोड़ो यात्रा) पर निकले थे वह बताएं उन्हें कहां से भारत टूटा दिखा। और नहीं दिखा तो यह यात्रा निकाली क्यों थी, यह नाम क्यों दिया ?
ये भी पढ़ें- Indore News : शहर का माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 4 आरोपी गिरफ्तार
‘विदेशी आक्रांता के नाम पर कोई गार्डन नहीं होना चाहिए’
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘मुगल गार्डन’ का नाम ‘अमृत उद्यान’ किया जाना एक स्वागतयोग्य कदम है। विदेशी आक्रांता जिन्होंने देश पर आक्रमण किया हो, हमारी संस्कृति को नष्ट-भ्रष्ट किया हो, उनके नाम पर कोई गार्डन नहीं होना चाहिए।