इंदौरमध्य प्रदेश

प्रदेश में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग, 5 घायल

देवास। धार, देवास और आगर मालवा में सोमवार को बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए है। मरने वालों में 5 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग भी शामिल हैं।

कहां-कहां हुए हादसे

ग्राम खल (खातेगांव थाना क्षेत्र) में बिजली गिरने से रेशमबाई की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। टोंक खुर्द में रानी (19) मौत भी बिजली गिरने से हुई।

दोपहर करीब 3 बजे ग्राम डेरिया गुड़िया (सतवास क्षेत्र) में रामस्वरूप (24), उसकी पत्नी माया (18) और गांव की टीना बाई (19) सोयाबीन काटने गए थे। बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के नीचे खड़े हो गए, वहां बिजली गिरने से तीनों की मौत हो गई। बामनी गांव में रेखा बाई भी बिजली का शिकार हो गई।

नलखेड़ा (आगर मालवा) में 3 गांवों में बिजली गिरने की सूचना है। यहां मरने वालों में एक महिला और 7 साल का बच्चा शामिल हैं। जबकि दो लोग घायल हो गए। धार में भी बिजली गिरने से एक की मौत की सूचना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button