ग्वालियरमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दतिया पहुंचे, मां बगलामुखी देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद; ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की

दतिया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सपरिवार दतिया पहुंचे। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। यहां से नितिन गडकरी पीतांबरा पीठ पहुंचे। मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और वंखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

पीतांबरा मंदिर को मिली बड़ी सौगात

नितिन गडकरी ने पीतांबरा मंदिर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पीतांबरा मंदिर के सामने करीब 2 किलोमीटर का ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा की है। पीतांबरा देवी के उत्तर द्वार से हेलीपैड तक सुसज्जित रोड निर्माण की घोषणा की है। जो करीब 5 किलोमीटर की है। नितिन गडकरी ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने पत्र लिखकर मुझे ब्रिज और सर्विस रोड बनाने को कहा था, मैं दिल्ली जाकर इसे जल्द मंजूरी दे रहा हूं। इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मां पीतांबरा पीठ के पास कॉरिडोर निर्माण की घोषणा कर चुके हैं।

लोगों को मिलेगी सुविधा

नितिन गडकरी की इस घोषणा के बाद मां पीतांबरा देवी मंदिर के व्यवस्थापक वी डी पाराशर ने कहा कि ओवर ब्रिज बनने से श्रद्धालुओं के जीवन और संपत्ति की रक्षा होगी। इसके साथ ही मंदिर के पास पहुंचने में भी आसानी होगी। मां पीतांबरा मंदिर की ओर से नितिन गडकरी को आभार भी व्यक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button