पीपुल्स संवाददाता, भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक महिला महिला अफसर की रिपोर्ट पर आरक्षक भूपेंद्र सिंह के खिलाफ अश्लील विडियो बनाने और ब्लेकमेल करने का मामला दर्ज कराया। यह प्रकरण रविवार को दर्ज किया गया। इसी दिन आरक्षक ने महिला अफसर और एसपी मुख्यालय पर मारपीट के आरोप लगाए थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले की शिकायत महिला अफसर ने क्राइम ब्रांच में की थी। महिला अफसर की शिकायत थी पिछले 22 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे वह अपने शासकीय आवास पर स्नान कर रहीं थीं। इसी दौरान उन्हे क्लिक की आवाज आई। उन्होंने बाथरूम के दरवाजे पर देखा तो मोबाइल कैमरा चालू था और बाहर निकलीं तो ड्रायवर भूपेंद्र सिंह भागता हुआ नजर आया। इसकी जानकारी उन्होंने उसी वक्त अपने सीनियर अफसर को दे दी थी।
पांच दिन बाद मांगे पांच लाख
महिला अफसर ने शिकायत में बताया कि घटना के पांच दिन बाद 26 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे आरक्षक भूपेंद्र सिंह उनके घर पहुंचा। उसका कहना था कि उसके पास अश्लील वीडियो है, कल तक पांच लाख रुपए की व्यवस्था कर लें। अन्यथा इसे वायरल कर दिया जाएगा। इस शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरक्षक के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैक मेलिंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हांलाकि सोमवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अफसर भी इस मामले को लेकर कुछ कहने से बचते रहे।