
भोपाल। घर से निकलने के पहले जरूर देख लें शहर का ट्रैफिक प्लान। राजधानी में सोमवार (23 जनवरी) को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का पथ संचलन निकाला जाएगा। इसके चलते शहर के कई मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
ओल्ड कैंपियन स्कूल में होगा कार्यक्रम
RSS का कार्यक्रम ओल्ड कैंपियन स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद पथ संचलन ओल्ड कैंपियन स्कूल से महावीर द्वार होते हुए सुभाष स्कूल तक निकाला जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक RSS का पथ संचलन चलेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
- रविशंकर रोटरी से नेशनल अस्पताल की तरफ एवं महावीर द्वार से ओल्ड कैंपियन की ओर परिवहन बंद रहेगा।
- महावीर द्वार से 10 नंबर की ओर जाने वाले वाहन मानसरोवर तिराहा, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, नर्मदा अस्पताल, नेशनल अस्पताल होते हुए 10 नंबर की ओर जा सकेंगे।
- रविशंकर रोटरी से नेशनल अस्पताल की ओर जाने वाले वाहन राजीव गांधी चौराहा, वंदेमातरम चौराहा,10 नंबर होकर नेशनल अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- नूतन कॉलेज तिराहा से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन नूतन कॉलेज से बाएं मुड़कर, पारुल अस्पताल, प्रगति चौराहा, मानसरोवर होकर निकल सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Best Police Station : देश के टॉप-10 थानों में बैतूल का चोपना छठवां, MP में पहला स्थान हासिल किया