
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के लिए रविवार को इंदौर पहुंची। तीन मैचों की सीरीज का यह मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इंदौर आने के बाद खिलाड़ी सीधे होटल में पहुंचे हैं। खिलाड़ियों को देखने के लिए उनके फैन्स बड़ी संख्या में होटल के बाहर जमा हो गए। होटलों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
बता दें कि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।
24 जनवरी को होने वाले 3rd ODI के लिए टीम #इंडिया और #न्यूजीलैंड इंदौर एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां से सीधे होगी होटल के लिए रवाना। इसके बाद दोनों ही कप्तान पिच का जायजा लेंगे।#TeamIndia #Cricket #INDvsNZ #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Ni6EHxjjUY
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 22, 2023
एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या पहुंचे फैन्स
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें रायपुर से विशेष विमान के जरिए इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची, जहां से उन्हें बस के जरिए होटल ले जाया गया। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों टीमों के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैन्स पहुंचे। इसके बाद खिलाड़ियों को देखने के लिए उनके फैन्स बड़ी संख्या में होटल के बाहर जमा हो गए। होटलों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
24 जनवरी को होने वाले #INDvsNZ 3rd ODI के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया। कैप्टन रोहित शर्मा और टीम के सदस्यों को वेलकम करने पहुंचे फैन। #विराट_कोहली के एक फैन ने कहा- मैं उनका वेलकम करने के लिए उनका फोटो लेकर पहुंचा था, लेकिन वो पहले ही निकल गए।#TeamIndia #PeoplesUpdate #NZvsIND pic.twitter.com/1gKGSLNgMm
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 22, 2023
सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकन्ना : डीसीपी
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि भारत-न्यूजीलैंड की सुरक्षा को लेकर पुलिस काफी चौकन्ना हैं। स्टेडियम और खिलाड़ियों की सुरक्षा थ्री लेयर में रहेगी। साथ ही CCTV सर्विलांस के साथ अतिरिक्त बल तैनात रहेगा।
होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड
इंदौर में करीब 6 साल बाद वनडे मैच होने वाला है। होलकर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के आंकड़ों की बात करें तो, भारतीय टीम कभी भी होलकर स्टेडियम में वनडे मैच नहीं हारी है। वहीं न्यूजीलैंड को इंदौर में कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है।
तारीख | विजेता | जीत का अंतर |
15 अप्रैल 2006 | भारत | 7 विकेट |
17 नवंबर 2008 | भारत | 56 रन |
8 दिसंबर 2011 | भारत | 153 रन |
14 अक्टूबर 2015 | भारत | 22 रन |
24 सितंबर 2017 | भारत | 5 विकेट |

भारत ने जीती सीरीज
न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। यहां टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में हुआ, जिसे भारतीय टीम ने 12 रनों से जीता। वहीं दूसरा वनडे रायपुर के शहीर वीर नरायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। यहां भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई
चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारा इंडिया
भारत ने अपने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। टीम पिछले चार साल से होम वनडे सीरीज नहीं हारी है। यह वनडे में भारत की लगातार छठी जीत भी है। इस सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 24 जून को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेंगी।