
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बस ने बुआ और भतीजे को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह हादसा शुक्रवार सुबह जिले के करेली में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, उमा बाई अपने भतीजे सागर को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रही बस ने उनको रौंद दिया। घटना में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को लेकर मौके से भाग गया। समय रहते मौके पर पहुंची सुआतला पुलिस ने पीछाकर बस को पकड़ लिया है। लेकिन, ड्राइवर भागने में कामयाब रहा।
#नरसिंहपुर में बस ने बुआ-भतीजे को रौंदा, #सीसीटीवी में कैद हुई घटना।#RoadAccident #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PTcsGPvxut
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 20, 2023
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसे को लेकर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।