Uncategorized

अच्छा लड़का नहीं बन सका, बहुत डिप्रेशन में हूं… माफ कर देना, सुसाइड नोट लिखकर खा लिया जहर

इंदौर। इंदौर में हरदा के एक युवक की जहर खाने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार को एक सुसाइड नोट मिला है। उसने अपने माता – पिता, भाई – बहन से मांफी मांगी हैं। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा- मैं एक अच्छा लड़का और अच्छा भाई नहीं बन सका। बहुत डिप्रेशन में हूं… मुझे माफ कर देना।

पटवारी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

परिजनों के मुताबिक हरदा निवासी गणेश पिछले 2 साल से इंदौर में रहकर एक होटल में मैनेजर के पद पर नौकरी कर रहा था। उसका परिवार चाहता था कि वह एक काबिल अफसर बने। इस वजह से माता-पिता और बड़े भाई ने उसकी नौकरी छुड़वा दी थी। परिवार ने पटवारी भर्ती के लिए उसकी कोचिंग शुरू करवाई थी। परिवार का कहना था कि उसे सभी चीजों से दूर हटकर पढ़ाई में मन लगाना चाहिए, जिससे वह एक अच्छा सरकारी कर्मचारी बन सके।

दोस्तों ने परिजनों को दी सूचना

बताया जाता है कि गणेश का शव मालवीय नगर स्थित एक सैलून में में मिला। उसके दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी तो वे इंदौर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि गणेश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या करने के लिए अपने माता पिता और भाई बहन से माफी मांगी है। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की वजह स्पष्ट नहीं

एएसआई राम सिंह मौर्य ने बताया कि 22 वर्षीय युवक किराए से रहता था। हमें एमवाय अस्पताल से सूचना मिली थी कि जहर खाने से उसकी मौत हुई है। परिजनों के बयानों के बाद ही वजह स्पष्ट हो सकेगी। युवक के भाई उमेश ने बताया कि भाई के फोन से दोस्त का फोन आया और उन्होंने जानकारी दी। उमेश ने बताया कि उसके साथ उसके दो तीन दोस्त थे। किसने जहर खिलाया इस बारे में कुछ नहीं पता है।

इंदौर की खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button