
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के भितरवार में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। छीमक गांव में बारूद बनाते समय एक मकान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि, पति को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर डबरा विधायक सुरेश राजे, चीनोर पुलिस मौके पर पहुंचे हैं
गृहस्थी का सामान जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि छीमक गांव में एक मकान में महमूद खान अपनी पत्नी गुड्डी खान के साथ रहता था। यह मकान बस्ती के बीच है और इसमें बारूद बनाने का काम होता है। गनीमत रही कि विस्फोट के बाद आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। विस्फोट में महमूद के घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चीनोर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
#ग्वालियर : भितरवार स्थित ग्राम छीमक में बारुद बनाते समय हुआ #ब्लास्ट, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल। चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम छीमक का मामला@GwaIiorPolice @Dial100_MP #Blast #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/UTcV99v1Ri
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 19, 2023