भोपालमध्य प्रदेश

रायसेन में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो बच्चों सहित 7 लोग बाल-बाल बचे; देखें Video

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। भोपाल-सागर मार्ग एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार दो बच्चों सहित 7 लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए। यह घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। मंगलवार शाम का यह हादसा बताया जा रहा है, जिसका वीडियो आज वायरल हो रहा है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, कार की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार ने दो बार पलटी खाई। गनीमत रही कि मौके पर कोतवाली टीआई भोपाल से सांची जाने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर वहां ड्यूटी पर थे, तभी यह हादसा हुआ। इसलिए उन्होंने तत्काल कार को सीधा करवाकर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलवाया। बता दें कि इस कार में 2 छोटे बच्चों सहित 7 लोग सवार थे, जो भोपाल से सागर जा रहे थे। हादसे के बाद कार क्षतिग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें- Betul News : रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दो युवकों की मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...