
इंदौर। 24 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे मैच की टिकटों की कालाबाजारी की खबरों पर क्राइम ब्रांच ने सख्ती दिखाई है। क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मैच के 5 टिकट बरामद हुए हैं। आरोपियों के नाम गौरव जैन और रुद्र नागौर हैं। ये मैच के टिकट चार गुना कीमत पर बेच रहे थे। क्राइम ब्रांच थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों ने जुर्म कबूला
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शहर में होने वाले आगामी भारत vs न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की टिकट्स लोगों को निर्धारित कीमत से अधिक कीमत में बेचकर हम ज्यादा पैसे कमाना चाहते थे। इसलिए टिकट्स ब्लैक में बेच रहे थे। फिलहाल, पुलिस क्रिकेट मैच की टिकट्स ब्लैक करने वाले दोनों आरोपियों के विरुद्ध मनोरंजन कर अधिनियम के तहत थाना अपराध शाखा के द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
भारत vs साउथ अफ्रीका के विरुद्ध होने वाले मैच के टिकट की भी हुई थी बड़े स्तर पर कालाबाजारी। पिछले साल इंदौर में भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मैच खेला गया था। जिसमें धड़ल्ले से टिकट ब्लैक करने वालों ने दोगुना से तीनगुना मुनाफा कमाने की नियत से ऑनलाइन टिकट बुक कर दिए थे और पुलिस उस वक्त भी आरोपियों की तलाशी करती रही।