भोपालमध्य प्रदेश

विद्युत संविदा कर्मियों के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार- कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से नियमितीकरण के लिए विद्युत संविदा कर्मी संघर्ष कर रहे हैं। अब कांग्रेस ने विद्युत संविदा कर्मियों को समर्थन दिया है। अवनीश बुंदेला ने सरकार पर आरोप लगाया कि जोखिमपूर्ण कार्य करने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है। दुर्घटना में शिकार सैकड़ों मृतकों के परिजनों को अब तक अनुकंपा नियुक्तियां नहीं मिली है।

6 हजार संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग

अवनीश बुंदेला ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के 6 हजार संविदा विद्युत कर्मचारियों को नियमित किया जाए। इसके साथ ही जिन 200 लोगों की सेवा के दौरान मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिले। बुंदेला ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में 2010-11 से संविदा नियुक्ति प्रारंभ हुई और वर्तमान में विद्युत विभाग में लगभग 6000 संविदा अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं।

विद्युत विभाग निरंतर चलने वाला विभाग है। इस विभाग में नियमित अधिकारी-कर्मचारियों की बहुत ज्यादा कमी है। लेकिन, फिर भी बीजेपी सरकार 6 हजार पढ़े-लिखे संविदा अधिकारी और कर्मचारियों को अल्प वेतनभोगी संविदा के रूप में रखे हुए हैं, जो सरासर शोषण और अत्याचार है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button