राष्ट्रीय

Golden Globe Awards 2023 : फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का 80वां संस्करण अमेरिका में हो रहा है। यह लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में हो रहा है। रेड कार्पेट पर इस बारी इंडिया से भी लोग शामिल हुए हैं। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जीतने की दौड़ में दुनियाभर से फिल्में मुकाबला कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आरआरआर’ की इस अचीवमेंट पर खुशी जताई है और टीम को बधाई भी दी है।

RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने जीता अवॉर्ड

एसएस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट के लिए बेहद ही खुशी की बात है। साथ ही इंडियन सिनेमा के लिए भी यह गर्व की बात है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दरअसल, दो कैटगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई है। यह नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई है।

म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने अवॉर्ड लिया

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली अपने स्टार्स राम चरण तेज और जूनियर NTR के साथ पहुंचे। साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी ने RRR की इस सफलता पर खुशी जताई है। म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावाणी ने यह अवॉर्ड लिया। राजामौली और कलाकारों का शुक्रिया अदा करते हुए वे भावुक हो गए।

आलिया ने जताई खुशी

RRR के “नाटू नाटू” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिलने पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी खुशी जताई है। बता दें कि फिल्म में आलिया ने कैमियो रोल किया था। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अनाउंसमेंट का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही कई सारे रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए हैं।

राम चरण ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

एक्टर राम चरण ने बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड जीतने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने कीरावाणी की गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ फोटो भी शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- “और हम जीत गए, गोल्डन ग्लोब”। यह खुशी सिर्फ राम चरण के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश और फिल्म की पूरी टीम के लिए यह बेहद गर्व की बात है।

RRR के साथ इन फिल्मों के गाने भी हुए नॉमिनेट

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के साथ जो गाने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे। उनमें टेलर स्विफ्ट का गाना ‘कैरोलीना’, Guillermo del Toro’s Pinocchio का गाना ‘ciao papa’, ‘टॉप गनः मैवरिक’ का सॉन्ग ‘होल्ड माय हैंड’, लेडी गागा ब्लडपॉप और बेंजामिन राइस का सॉन्ग ‘लिफ्ट मी अप’ था जो ‘ब्लैक पैंथरः वकांडा फॉरएवर’ का था।

2009 में स्लमडॉग मिलेनियर को मिला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

संगीतकार एआर रहमान 2009 की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय थे। ये अवॉर्ड उन्हें स्लमडॉग मिलेनियर के लिए बेस्ट ओरिजिनल म्यूजिक स्कोर रचने के लिए दिया गया था। इस फिल्म का एक सॉन्ग ‘जय हो’ इंडिया में जितना पसंद किया गया उतना ही हिट विदेशों में भी हुआ।

पहली बार 1944 में दिए गए थे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स

हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने 1944 में पहली बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स का आयोजन किया था। इसकी शुरुआत 20th सेंचुरी फॉक्स में अनौपचारिक समारोह के साथ हुई थी। वहां, जेनिफर जोन्स को ‘द सॉन्ग ऑफ बर्नाडेट’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी मिला था। पॉल लुकास को ‘वॉच ऑन द राइन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था।

ये भी पढ़ें- ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, जानें विवेक अग्निहोत्री के दावे का सच!

संबंधित खबरें...

Back to top button