इंदौरमध्य प्रदेश

सिमी का सदस्य अब्दुल रकीब गिरफ्तार, कोलकाता STF खंडवा से पकड़कर ले गई, आतंकी संगठन से जुड़ने का मामला

खंडवा। कोलकाता की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। खंडवा के खानशाहवली में रहने वाले सिमी के सदस्य रहे अब्दुल रकीब (33 वर्ष) को कोलकाता की स्पेशल टॉस्क फोर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। STF पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले गई है। खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कोलकाता एसटीएफ द्वारा रकीब को ले जाने की पुष्टि की है।

थाना कोतवाली क्षेत्र से किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले कोलकाता एसटीएफ ने दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा था, जिनक पास से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रकीब के जुड़े होने के सबूत हाथ लगे हैं। सोमवार दोपहर एसटीएफ की टीम कोतवाली पहुंची। एसटीएफ की टीम ने 121, 121ए, 122, 123, 120बी आईपीसी की धाराओं में अब्दुल रकीब कुरैशी (33 वर्ष) पुत्र अब्दुल वकील को सोमवार शाम थाना कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक लेखों को जब्त किया गया।

जेल में 7 साल सजा काट चुका आरोपी

खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि रकीब का आतंकी कनेक्शन बंगाल से जुड़ा था। रकीब व उसका भाई रशीद सिमी से जुड़े थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। 7 साल तक जेल की सजा काटने के बाद 2013-14 में बाहर आए। इसके बाद वह मैकेनिक के साथ ऑटोमोबाइल का धंधा करने लगा। कोलकता पुलिस ने घासपुरा स्थित मदरसे में नमाज पढ़ने गए रकीब को धर दबोचा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button