
शिवपुरी। चोरी की वारदातें तो तमाम देखी होंगी, लेकिन शिवपुरी के खनियांधाना कस्बे में गुरुवार रात एक टाइल्स दुकान में चोरी की अजीबोगरीब वारदात हुई। यहां एक चोर टाइल्स की दुकान में घुसा और चोरी करने के बाद डांस करने लगा। वारदात के वक्त दुकान के सीसीटीवी कैमरे चालू थे और इनमें चोर की करतूत के साथ उसका डांस भी रिकॉर्ड हो गया। शुक्रवार को दुकान में चोरी की वारदात की खबर मिली तो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इसके बाद यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
चोर ने दुकान में इत्मीनान से चोरी की। वह नकदी और अन्य सामान चोरी करके ले गया। इस बीच उसने टाइम निकालकर दुकान में डांस भी किया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लैपटॉप और कैश चुराया
खनियांधाना कस्बा निवासी सोमी (32) पुत्र सुनील कुमार की जैन नगर में टाइल्स की दुकान है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी दुकान से अज्ञात चोर लैपटॉप सहित कुछ नकदी चुराकर ले गया है। चोर ने दुकान में उत्पात मचाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी तोड़ दिया। चोर लैपटॉप के साथ.साथ दुकान में रखे बही खाते भी चुरा कर ले गया।
#शिवपुरी के खनियांधाना कस्बे में एक चोर टाइल्स दुकान में घुसा और #चोरी करने के बाद #डांस करने लगा। घटना का फुटेज #सोशल_मीडिया पर #वायरल हुआ है। चोर दुकान में से नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।#Dance #PeoplesUpdate #MPPolice @Dial100_MP #Thief pic.twitter.com/zZSK4GeI57
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 6, 2023
एक-एक कर सभी कैमरे तोड़े
दुकान मालिक सोमी जैन ने बताया कि डीवीआर रिपेयर कराने के बाद चोर का वीडियो सामने आया है। चोर दुकान में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर घुसा। इस बीच चोर दुकान के भीतर साढ़े 3 घंटे तक रुका। सीसीटीवी फुटेज में जो वीडियो रिकॉर्ड हुआ है, उसके मुताबिक चोर ने सबसे पहले जेब में रखा गुटखा निकालकर खाया और फिर नाचने लगा। कुछ देर बाद चोर की नजर सीसीटीवी कैमरा पर पड़ी इसके बाद चोर रुका और एक – एक कर कर दुकान में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। चोर ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा सहित डीवीआर को भी तोड़ दिया था। इधर पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की पहचान गोलू यादव निवासी खनियांधाना के रूप में कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है।