जबलपुरमध्य प्रदेश

Seoni News : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे, 4 घायल; सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे सभी

सिवनी। मध्य प्रदेश में आए दिन तेज रफ्तार वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच सिवनी जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एक बच्चा समेत चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बुधवार की रात धनोरा में पेट्रोल पंप के पास हुआ, तब भवदिया परिवार सगाई के कार्यक्रम में जा रहा था। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।

सगाई कार्यक्रम में जा रहा था परिवार

धनोरा थाना पुलिस के अनुसार, सालीवाड़ा गांव निवासी घनश्याम भवदिया, बारेलाल भवदिया, मीना भवदिया व एक बच्चा बोलेरो वाहन कार (MP 22 BA 1033) से सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेरिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान धनोरा में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (MP20 HB2180) ने टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बोलेरो को देखने पर ऐसा लगा कि इसमें सवार लोगों का बचना मुश्किल है।

ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार

आसपास के लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए धनोरा अस्पताल भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त ट्रक को किसी तरह थाने ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Water Vision @ 2047 : PM मोदी बोले- पंचायतें 5 साल के लिए तैयार करें प्लान, CM ने कहा- MP अपनी जलनीति बना रहा है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button