भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के सर्वाधिक बिजली चोरी वाले इलाके में उतरीं 28 टीमें, 169 प्रकरण बनाए

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी चलाया अभियान

भोपाल। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी  ने मंगलवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली का अवैध और अनधिकृत उपयोग करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं के तहत 169 प्रकरण बनाए गए।

इन इलाकों में चला अभियान

यह अभियान उन इलाकों में चलाया गया है,जहां सर्वाधिक बिजली की सर्वाधिक चोरी हो रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त भोपाल जाहिद अजीज खान ने बताया कि टीला जमालपुरा, शारदा कॉलोनी, काजी कैंप, सलीम चौक, गणगौर की बाबड़ी, अटल नेहरू नगर, शंकर नगर, शिव नगर एवं बाग उमराव दूल्हा क्षेत्र में बिजली कंपनी 28 टीमों ने सघन चेंकिंग अभियान चलाया। विद्युत अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं में सीधे बिजली चोरी, मीटर से छेड़छाड़ एवं भार परिवर्तन के लगभग 169 प्रकरण बनाए गए।

जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई

जीएम जाहिद अजीज खान ने बताया कि कंपनी द्वारा अवैध कनेक्शनों की जांच और अनधिकृत बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी अभियान के तहत भोपाल शहर के विभिन्न इलाकों में आज कंपनी की 28 टीमों ने विद्युत अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं में 169 प्रकरण बनाकर कार्यवाही की गई है और अनधिकृत उपयोग करने वालों के खिलाफ बिजली कंपनी द्वारा इसी प्रकार निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button