जबलपुर। केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश का विपक्ष बहुत ही नादान है। पाकिस्तान की भाषा और विपक्ष की भाषा एक ही है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के वक्त विपक्ष ने जो भाषा बोली, वह पाकिस्तान जैसी थी।
भट्ट मंगलवार को जबलपुर के सिविल लाइन स्थित वेटरनरी कॉलेज के ग्राउंड में एनसीसी कैडेटस के कार्यक्रम शामिल होने और आयुध निर्माणी फैक्ट्रियों का दौरा करने पहुंचे थे। दोनों जगह कार्यक्रमों के बाद मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में भट्ट ने अग्निवीर पर उठे सवाल के जबाव में कहा कि इस देश में विपक्ष बहुत ही नादान है। उन्होंने कहा- कश्मीर में धारा 370 हटाने के वक्त विपक्ष ने कहा था कि वहां पर खून की नदियां बहेंगी, लेकिन आज वहां विकास की नदियां बह रही हैं। विपक्ष बहुत बचकानी बातें कर रहा है।
अटलजी जब विपक्ष में थे, तब की बात बताई
अटल बिहारी बाजपेयी जी ने 79 के वॉर में कहा था – प्रधानमंत्री जी आगे बढ़ो पक्ष और विपक्ष तब होगा, जब देश बचेगा। उस दिन चुनाव पर एक -दूसरे के ऊपर मर्यादित भाषा में चर्चा कर लेंगे। अब तो पीएम मोदी कोई भी अच्छा काम करते हैं तो उसे विपक्ष उल्टा बताता है। ‘मोदी हटाओ’ के नारे दे रहे हैं। ये नहीं बोल पा रहे हैं कि मोदी हटाओ मेरे लड़के को लेकर आओ, मोदी हटाओ मेरी लड़की को लाओ। सीमाएं आज चाक-चौबंद हैं। कोविड पेंडेमिक में हमने 130 करोड़ लोगों को बचाया है। आर्थिक स्थितियों में भारत आगे है।
पहले ध्यान देते तो हम बड़ी शक्ति होते
मंत्री ने कहा- पहले इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि हमें स्वदेशी उपकरण बनाने चाहिए। ऐसा होता तो आज हम बहुत बड़ी शक्ति बन गए होते। आज जब पीएम नरेंद्र मोदी ने दायित्व संभाला तब से लगातार हम आगे बढ़ रहे हैं। कोई भी सेक्टर हो आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स हो,आईपीएस, आईएएस, उसे आभास है अपने देश की बनाई चीजें क्या होती हैं। हमने आज अपने एमएसएमई को भी सहायता दे रहे हैं। यदि देश की निजी कंपनियों की क्वालिटी ठीक है तो उसे काम दे रहे हैं। इससे उद्योग बढ़ रहे हैं। पहली बार 25 टॉप देशों में आए हैं, जो आज बाहर आर्मी को साजो-सामान भेज रहा है। एक सर्वे के अनुसार भारत दुनिया के 3 देशों में शामिल है जो अपना बजट रक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं।
निजीकरण के सवाल पर दिया ये जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद से कायाकल्प हुआ है। लगातार हम अपने यहां निर्मित चीजों को बढ़ा ही नहीं, बल्कि विदेशों को दे रहे हैं। यहां मांग बढ़ गई है। जबलपुर में सुरक्षा संस्थाओं के निजीकरण के सवाल पर कहा हमारे हर क्षेत्र में एमसेमी को लेकर और हर जगह लोगों को रोजगार देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा- रोजगार लेने वाले की जगह रोजगार देने वाले बनो। केंद्र सरकार ने बहुत योजनाएं बनाई हैं।