भोपालमध्य प्रदेश

Shivraj Cabinet Meeting : नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जरूरतमंदों को प्लॉट देगी MP सरकार

भोपाल। नए साल में मप्र सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। साल की पहली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार नए साल पर नई सौगात देने जा रही है। प्रदेश के गरीबों को रहने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना से सरकार गरीबों को प्लॉट देगी।

बुधवार का दिन ऐतिहासिक होगा : गृह मंत्री

कैबिनेट बैठक में मंजूर हुए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नया साल, नई सौगात! प्रदेश में गरीब कल्याण की दृष्टि से बुधवार का दिन ऐतिहासिक होगा। मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ जिले के 10,500 गरीब परिवारों को भूखंड की सौगात देंगे।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • प्रदेश सरकार के प्रयासों से चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। कैबिनेट में ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा के मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट में वृद्धि के लिए 614.46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।
  • प्रदेश में 9,200 से अधिक CM राइज स्कूलों के निर्माण के लिए कैबिनेट ने सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। पहले चरण में 370 स्कूलों का निर्माण हो रहा है। 45 स्कूलों की डीपीआर बनकर तैयार हो गई है।
  • अनसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार ने आकांक्षा योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
  • 181 सीएम हेल्पलाइन में लोगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अधिक सशक्त बनाने के लिए सीटें बढ़ाई गई हैं।
  • निर्विरोध ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने के लिए भी कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।
  • सरपंचों के मानदेय को 1750 से बढ़ाकर अब 4250 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला हुआ। इसमें दूरभाष और सत्कार भत्ता भी शामिल रहेगा। इसमें सरकार पर सालाना 69 करोड़ का भार आएगा।
  • शौर्य दल योजना को पुनः प्रारंभ करने की योजना को स्वीकृति दी गई है। गांवों की महिलाएं और बेटियां पुलिस और ग्रामीणों के बीच सेतु का काम करेंगी।
  • पीएम मातृवंदना योजना 0.2 को जारी रखने की मंजूरी दी गई है।

नए साल पर शिवराज सरकार की नई सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिमंडल के साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि नए साल पर मध्यप्रदेश सरकार गरीबों को नई सौगात देने जा रही है। प्रदेश के गरीबों को रहने के लिए मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना का कल टीकमगढ़ से शुभारंभ होगा। मध्यप्रदेश के इतिहास में कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि कल टीकमगढ़ जिले के 10 हज़ार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे। यह पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा और कोई प्रीमियम नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक के पहले CM शिवराज की घोषणा, मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना का टीकमगढ़ से करेंगे शुभारंभ

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button