राष्ट्रीय

हरियाणा के खेल मंत्री ने छोड़ा विभाग: महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोप के बाद सीएम खट्टर को सौंपा, संदीप सिंह बोले- साजिश रची गई

हरियाणा के खेल मंत्री और ओलिंपियन संदीप सिंह ने रविवार को अपना पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती मैं नैतिकता के आधार पर पद छोड़ रहा हूं। संदीप बोले कि उनके खिलाफ आरोप एक साजिश हैं। दरअसल, खेल विभाग की जूनियर महिला कोच ने उन पर छेड़छाड़ करने और धमकी देने के आरोप लगाए थे।  इस मामले की जांच के लिए डीजीपी की ओर से तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

मेरी छवि खराब करने की हो रही साजिश

संदीप सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये सब मेरी इमेज को बर्बाद करने के लिए किया गया है। मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। नैतिकता के आधार पर मैंने अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। इस मामले में जांच चल रही है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। मैं जांच की रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं।

DGP ने गठित की कमेटी

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में दर्ज केस में IPC की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 लगाई गई है। इस मामले में हरियाणा के DGP ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इसमें आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचसीपी राजकुमार कौशिक शामिल हैं। डीजीपी ने एसआईटी को महिला कोच के आरोपों की बिंदुवार तरीके से जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

सीसीटीवी कैमरों की भी हो जांच

पुलिस को दी शिकायत में महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तिथि एक जुलाई 2022 बताई है। महिला कोच ने बताया कि 2016 रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने के बाद वह खेल विभाग में जूनियर कोच के तौर पर भर्ती हुई थी। लेडी कोच ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाकर यौन उत्पीड़न किया है। उसने मंत्री की कोठी के बाहर से लेकर सुखना लेक तक लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कराने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- हरियाणा: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ FIR, महिला कोच ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

मंत्री ने कहा- तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा

महिला कोच के मुताबिक, मंत्री ने उससे कहा कि तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा।​​​​​​ मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी। महिला कोच का कहना है कि, जब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और राज्य के गृह मंत्री को की गई, तो उनकी तरफ से कोई मदद नहीं मिली। इस मामले में विपक्ष खट्टर सरकार पर हमलावर हो गया और मंत्री संदीप सिंह का इस्तीफा मांग रहा है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...