इंदौरमध्य प्रदेश

टैंकर में खुफिया कंपार्टमेंट बनाकर चुराते थे पेट्रोल-डीजल

चार आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ चालीस लाख के टैंकर जब्त

पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। पेट्रोल-डीजल चोरी करने का नया मामला सामने आया है। टैंकर में खुफिया कंपार्टमेंट बनाकर एक खेप में 200 लीटर तक पेट्रोल या डीजल की चोरी कर लिया जाता था। पुलिस की गिरफ्त में आए ड्राइवर ने खुलासा किया कि डिपो से पेट्रोल-डीजल लेने के बाद खुफिया कंपार्टमेंट को लॉक कर दिया जाता था। जब पेट्रोल पंप पर इसको खाली किया जाता था तो खुफिया कंपार्टमेंट का पेट्रोल-डीजल उसी में रह जाता था।

पुलिस ने एक करोड़ 40 लाख कीमत के 7 टैंकर जब्त करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंप मैनेजर की शिकायत पर टैंकर चालक दिलीप, कंडक्टर अजय, टैंकर मालिक पिंटू और चोर कम्पार्टमेंट बनाने वाला चन्द्रशेखर नरवरिया को गिरफ्तार किया है। चंद्रशेखर ने छह माह पहले 35 हजार रुपए में कम्पार्टमेंट तैयार किया था।

वाल्व से बंद और चालू होता खुफिया कम्पार्टमेंट

पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महेशचंद्र जैन के अनुसार, कुछ पेट्रोल-डीजल टैंकर में विशेष कंपार्टमेंट बनाकर संगठित गिरोह पेट्रोल पंप मालिकों को चूना लगा रहे हैं। सूचना पर खुडैल थाना क्षेत्र के कम्पेल रोड पर प्रतीक पेट्रोल पम्प के पास मेन रोड से टैंकर (एमपी -45-एच-1055) को रोककर चेक किया। पता चला कि टैंकर के तीन पार्टिशन से बीच वाले पार्टिशन में 250 लीटर क्षमता वाला एक कम्पार्टमेंट बना हुआ था, जो एक वॉल्व के जरिए खोला व बंद किया जाता है। वॉल्व को चलाने के लिए लोहे की एक चाबी है। आरोपी डिपो में टैंकर को भरते समय वाल खुला रखते हैं, ताकि डीजल उसकी क्षमता अनुसार उसके चोर कम्पार्टमेंट में भर जाए। इसके बाद चाबी से वाल बंद कर दिया जाता था। जब पेट्रोल पंप पर टैंकर को खाली करते थे तो उस समय चोर कम्पार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे पेट्रोल या डीजल टैंकर में रह जाता था। बाद में टैंकर से पेट्रोल को कैन में खाली कर लेते थे। इस तरह टैंकर मालिक व चालक पेट्रोलियम पदार्थ  की चोरी कर पेट्रोल पंप मालिक को हानि पहुंचाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे।

10 टैंकरों में बनाए कम्पार्टमेंट

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कंपेल स्थित प्रतीक पेट्रोल पंप पर सप्लाई करना कबूला। पुलिस ने पेट्रोल पंप पर जांच की तो 208 लीटर ईंधन कम निकला। आरोपियों ने बताया कि वे प्रत्येक ट्रिप में कम से कम 100 से 200 लीटर र्इंधन चुरा लेते थे। एक दिन में तीन से पांच ट्रिप टैंकर से लगाते थे। आरोपी चंद्रशेखर अब तक 10 टैंकरों में चोर कम्पार्टमेंट लगा चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button