ग्वालियरमध्य प्रदेश

Shivpuri News : लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने मांगे थे रुपए

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला लगातार जारी है। नया मामला गुरुवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील से सामने आया है। यहां ग्वालियर लोकायुक्त (Lokayukta) टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने पट्टे की जमीन असल मालिक के नाम पर चढ़ाने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से कर दी।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के दरगवां निवासी शालीगराम लोधी के बेटे बादाम सिंह लोधी अपने पट्टे की जमीन पर असल नाम चढ़वाना था। इसके लिए उसने पटवारी लाखन सिंह बारले के पास आवेदन दिया था। इसके एवज में पटवारी द्वारा 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बाद में फरियादी बादाम सिंह का पटवारी लाखन सिंह बारले से 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। रिश्वत के 10 हजार रुपए बादाम सिंह ने पहले ही पटवारी को दे दिए थे। पटवारी के द्वारा लगातार पैसों की डिमांड से परेशान होकर बादाम सिंह लोधी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त से कर दी।

पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को रिश्वत की राशि तहसील के पास देना तय हुआ। गुरुवार को बादाम सिंह लोधी ने पटवारी लाखन सिंह बारले को 10 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया है। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: Ujjain News : लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा, NOC देने के बदले मांगे थे रुपए

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button