भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटे सत्ता-संगठन के नेताओं को पाटी हाईकमान ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने का टारगेट सौंप दिया है। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी मंत्रियों को कम से कम 5 लाख फॉलोअर्स का लक्ष्य हासिल करने को कहा है। लेकिन मौजूदा स्थिति में ज्यादातर मंत्री इस टारगेट से बहुत पीछे चल रहे हैं। ट्विटर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फॉलोअर्स 88 लाख पहुंच चुके हैं, जबकि गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के फॉलोअर्स की संख्या ही 6 लाख 46 हजार चल रही है।
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का टारगेट
पिछले सप्ताह सत्ता-संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने सभी मंत्रियों को संगठन के कामकाज और जिलों में कार्यकर्ताओं से मेलजोल बढ़ाने के साथ सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने का टारगेट भी दिया है। लेकिन, ज्यादातर मंत्रियों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। यह स्थिति तब है जब मंत्रियों को सोशल मीडिया चलाने के लिए शासन की ओर से आईटी एक्सपर्ट्स की सेवाएं भी मिली हुई हैं। इसके बावजूद कुछ मंत्री तो ऐसे भी हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या चार डिजिट से ऊपर ही नहीं पहुंच पाई। इनमें सुरेश धाकड़ 1208, ओपीएस भदौरिया 4724, रामकिशोर कांवरे 5006, विजय शाह 3068, बिसाहूलाल सिंह 7988 और रामखिलावन पटेल के फॉलोअर्स 8903 हैं।
किसके-कितने फॉलोअर्स ?
ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में गृह मंत्री डॉ. मिश्रा 6 लाख 46 हजार, विश्वास सारंग 1 लाख 78 हजार, गोपाल भार्गव 1 लाख 62 हजार, तुलसीराम सिलावट 1 लाख 78 हजार, जगदीश देवड़ा 30 हजार और कमल पटेल 1 लाख 36 हजार पर चल रहे हैं। इनके अलावा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 49 हजार 500, उषा ठाकुर 28 हजार, अरविंद भदौरिया 57 हजार 400, मोहन यादव 1 लाख 62 हजार, इंदर सिंह परमार 1 लाख 45 हजार, ओमप्रकाश सखलेचा 12 हजार 600, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 21 हजार, गोविंद सिंह राजपूत 78 हजार और भारत सिंह कुशवाह के 10 हजार 400 फॉलोअर्स मौजूद हैं।