जबलपुरमध्य प्रदेश

Seoni News : बस की चपेट में आने से महिला की मौत, ड्राइवर और कंडक्टर फरार

सिवनी। मध्य प्रदेश में वाहन चालक की लापरवाही के चलते आए दिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इसी बीच सिवनी जिले (Seoni News) के उगली थाना अंतर्गत सरेखा गांव में भी हादसा हो गया। बुधवार को बस की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और बस को जब्त कर लिया। वहीं घटना के तुरंत बाद बस ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

महिला के ऊपर से निकला बस का पहिया

उगली थाना पुलिस के मुताबिक, नारायण बस सर्विस की बालाघाट से केवलारी जा रही यात्री बस क्रमांक MP 50 P 0131 सरेखा गांव में सड़क किनारे सवारी उतारने के लिए रुकी थी। इस दौरान सवारी उतर जाने के बाद बस के ड्राइवर ने जैसे ही बस आगे बढ़ाई वैसे ही बस के सामने से सड़क पार कर रही प्रेमवती बाई पिता उदल सिंह भलावी (65) को चपेट में ले लिया। बस का अगला पहिया वृद्ध महिला के ऊपर से निकल गया, इसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर और आगे की कार्रवाई शुरू की।

बस को थाने लेकर पहुंची पुलिस

हादसे के बाद ड्राइवर एवं कंडक्टर बस में चाबी लगे छोड़कर मौके से फरार हो गए। तभी बस में सवार यात्री भी हड़बड़ाहट में अपने सामान के साथ उतर गए। इसके बाद अन्य साधनों से रवाना हो गए। पुलिस ने बस में चाबी लगे होने के कारण उसे थाना परिसर में ले जाकर खड़ा किया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, साथ ही फरार बस ड्राइवर एवं कंडक्टर की तलाश की जा रही है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि सरेखा गांव में बस स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क पर ही बस को खड़े कर सवारी बैठाते व उतारते हैं।

ये भी पढ़ें: Sagar News : कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरी, 2 लोगों की मौके पर मौत; छत्तीसगढ़ जा रहे थे कार सवार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button