अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर: अब तक 60 लोगों की मौत… जम गया वॉटरफॉल, गाड़ियों में मिल रहे फ्रोजन शव

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया है। इस तूफान की वजह से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क का नाम शामिल है। वहीं लाखों घरों में बिजली गुल हो गई है। बर्फीले तूफान की वजह से वॉटरफॉल तक जम गए हैं। बर्फबारी के चलते कई उड़ानें रद्द हो रही हैं। इसके साथ ही सड़क रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं।

बर्फीले तूफान में जम गया वॉटरफॉल

न्यूयॉर्क के शहर बफेलो समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से ड्राइविंग बैन लगा दिया गया है। अमेरिका में चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर जमी नजर आ रही है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के टेनेसी से एक झरने की तस्वीर सामने आई है, जो मौसम के बर्फीले अटैक में 90 फीसदी से ज्यादा जम गया है।

गाड़ियों में मिल रहे फ्रोजन शव

अमेरिका में इस तूफान की वजह से चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। इस तूफान में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बर्फ से ढकी गाड़ियों में फ्रोजन शव मिल रहे हैं। कुछ लोग बर्फ में दबे हुए पाए गए। खराब मौसम की वजह से अमेरिका में 48 घंटे में 15 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।

बाइडेन ने दिया राहत पैकेज

बर्फीले तूफान से जमे अमेरिकी शहर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पेशल राहत पैकेज को मंजूर किया है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी। इसके अलावा पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी ने भी आगे की सहायता के लिए न्यूयॉर्क राज्य में आपातकालीन सेवाएं भेजीं हैं।

बॉम्ब साइक्लोन क्या है?

सर्दियों में आए इस भयंकर तूफान को बॉम्ब साइक्लोन कहा जा रहा है। यह कुछ ही घंटों में जानलेवा बन जाता है। यह तब बनता है जब वायुमंडलीय दबाव बहुत तेजी से गिरता है, 24 घंटे के भीतर कम से कम 24 मिलीबार की गिरावट आती है। इलाके में भारी बर्फ गिरती है और तेज हवाएं चलती हैं। अमेरिका में आए तूफान को ‘वंस इन अ जनरेशन’ साइक्लोन कहा जा रहा है। जानकारों का कहना है कि ये बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज (Arctic Deep Freeze) की वजह से आया है।

जापान में भी ठंड का कहर

जापान में भीषण ठंड की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई। जापान के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। यहां 17 दिसंबर से अब तक ठंड से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 87 लोग जख्मी हैं। इसके अलावा कई घरों की बिजली गुल हो गई है। प्रशासन ने लोगों से जरूरी काम नहीं होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button