भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : संडे को बदला रहेगा भोपाल का ट्रैफिक, छुट्टी मनाने निकल रहे हैं तो देख लें रूट प्लान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह 10 बजे नीलबड़ तिराहे पर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान साक्षी ढाबा से रातीबड़ चौराहा तक ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहेगा। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान तैयार किया है। इसके तहत नीलबड़ की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी गई है। जानें, कैसा रहेगा ट्रैफिक रूट…

  • भदभदा से रातीबड़ की ओर जाने वाले वाहन साक्षी ढाबा से केरवा डैम रोड, शारदा विहार से दाएं मुंड़ कर, मैन्डोरी गांव होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • झागरिया से भोपाल की ओर आने वाहन रातीबड़ से सिकंदराबाद रोड़, मुगालिया छाप, नाथू बरखेड़ा मार्ग, साई खेल अकादमी, सूरज नगर मार्ग होकर आवागमन कर सकेंगे।
  • अनुमति प्राप्त सभी प्रकार के माल वाहक भारी वाहन, लोक परिवहन वाहन, बीसीएलएल बसों का प्रवेश सूरज नगर से रातीबड़ तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  • ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात कंट्रोल के दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।

76 गांवों को मिलेगी पेयजल, आवास और फोरलेन की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार को नीलबड़, रातीबड़ सहित हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 76 गांवों में पेयजल सहित करीब 215 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम नीलबड़ में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है। 76 गांवों में घरों तक पानी पहुंचाने के लिए जल-जीवन मिशन से 91 करोड़ की परियोजना स्वीकृत की गई है। वहीं, कलखेड़ा में 60 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास एवं 40 करोड़ की लागत से ‘नीलबड़ से लेकर बड़झिरी तक’स्ट्रीट लाइट और फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है। इसके अलावा 24 करोड़ की लागत से अन्य सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button