भोपालमध्य प्रदेश

त्योहारी सीजन में कर्मचारियों का डीए बढ़ा सकती है मप्र सरकार

भोपाल। उपचुनाव और त्योहारों के सीजन को देखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता और राहत बढ़ाने जा रही है। इसके संकेत गृहमंत्री की तरफ से शुक्रवार को मिले हैं, उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी। माना जा रहा है कि अगले महीने इस संबंध में निर्णय ले सकती है।

सूत्रों का कहना है कि वित्त विभाग ने प्रस्ताव बना कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। प्रदेश के कर्मचारियों को अभी 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते से काफी कम है। यदि इसमें 5 फीसदी तक की बढ़तरी होती है तो इस गैप को कुछ कम किया जा सकता है। प्रदेश के कर्मचारी और पेंशनर्स भी इसको लेकर मांग कर रहे थे।

कोरोना संकट के कारण नहीं मिली फायदा

इससे पहले कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ाया था। लेकिन इसका फायदा कोरोना के कारण कर्मचारियों को नहीं मिल सका था।

संबंधित खबरें...

Back to top button