
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सुशासन समागम में युवाओं को अवसाद में नहीं रहने के गुर बताए। 2018 के विधानसभा चुनाव में बहुमत को लेकर शिवराज ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा – बहुमत उनका भी नहीं था। लोगों ने कहा – गिवअप मत करो, क्यों उनको मौका दे रहे हो। लेकिन, मैं घर से निकला, प्रेस से मिला और गर्वनर को जाकर इस्तीफा दे दिया। राजभवन से बाहर आकर कहा- ‘नाउ आय एम फ्री’ उत्साह के साथ शपथ समारोह में शामिल हुआ। वहां भी मामा-मामा के नारे लगे। यहीं पर मैंने कहा था – यह मत समझ लेना कि मैंने हार मान ली है। ‘टाइगर अभी जिंदा है।’ इसके बाद मैं चुप नहीं बैठा और लोगों की आवाज उठाता रहा। हमारी फिर से सरकार बनी।
जो दिखाते हैं, असलियत में वैसा नहीं होता
मुख्यमंत्री ने यहां एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी को नसीहत दी। कहा कि कई बार वल्लभ भवन (सचिवालय) में मुझे अच्छी-अच्छी पिक्चर्स दिखाई जाती हैं, लेकिन कई बार असलियत में वैसा नहीं होता। उन्होंने कहा- सीएम यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम लोकतांत्रिक व्यवस्था में की गई महत्वपूर्ण पहल है। मध्यप्रदेश में युवाओं के सहयोग से सुशासन को जमीन पर लाने का कार्य किया जाएगा। पिछले एक वर्ष से इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
युवा ऊर्जा से सब आसान हो सकता है
शिवराज ने कहा- शासकीय तंत्र के अलावा युवा ऊर्जा का उपयोग कर योजनाओं के क्रियान्वयन को आसान बनाया जा सकता है। मेरे मन में यह विचार आया कि युवाओं के सहयोग से योजनाओं की जानकारी ली जाए। युवा इस व्यवस्था में शासन के आंख और कान बन रहे हैं। युवाओं द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर जिलों की प्रात: कालीन बैठकें हुईं। सही व्यक्ति को बिना कठिनाई के और बिना विलंब के योजनाओं का लाभ मिल जाए, यही सुशासन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए भी अनेक योजनाएं बनाई गई हैं।
मप्र में होंगी जी 20 की 7 बैठकें
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को जी 20 समिट की मेजबानी मिली है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है। मध्यप्रदेश में जी 20 से संबंधित 7 बैठकें होंगी। इंदौर, उज्जैन सहित विश्व धरोहर खजुराहो का अवलोकन भी विभिन्न देशों के प्रतिनिधि करेंगे।
युवाओं को ऐसे किया मोटिवेट
सीएम ने कहा – आप लक्ष्य तय कर कार्य करें, रोड मैप बनाएं , परिश्रम में कोई कमी न छोड़ें, कर्म योग को वैज्ञानिक माना गया है। मैं यदि लगातार कार्य करता हूं तो इसके पीछे प्रबल इच्छा-शक्ति शामिल होती है। इससे कार्य-क्षमता बढ़ जाती है। मनुष्य चाहे तो ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकता है। मुख्यमंत्री के साथ भोपाल से हिमांशु गुप्ता, नरसिंहपुर से धीरज पाटीदार, दतिया से साइना कुरैशी और जबलपुर से देवांशु गौतम ने संवाद किया।
8 संस्थानों के साथ हुआ MOU
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने विभिन्न 8 संस्थानों के साथ कार्य के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किए।